Chhattisgarh

गुजरात के मुख्यमंत्रियों की सौजन्य भेंट

Share

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की, जिसमें दोनों ने परस्पर सहयोग और विकास के अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में राज्यों की साझी भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया और छत्तीसगढ़ की नवाचार तथा सुशासन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पटेल को बस्तर की लोककला, सांस्कृतिक गौरव पर आधारित बस्तर आर्ट और “बस्तर दशहरा” की कॉफी टेबल बुक भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति की सराहना की और रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य में संचालित विकासात्मक तथा जनकल्याणकारी कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दीं। दोनों मुख्यमंत्रियों ने भविष्य में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और सशक्त करने पर सहमति व्यक्त की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button