National

कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को कोर्ट ने दी जमानत

Share

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद को गुरुवार को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। इसके बाद से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर है और इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है।

अदालत के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी लाभ लेने के लिए घटना का राजनीतिक इस्तेमाल किया, लेकिन भाजपा नीत केंद्र के एनआईए ने दोषियों को सजा देने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।

अशोक गहलोत ने बीजेपी को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का भाजपा ने चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीतिक इस्तेमाल किया लेकिन केंद्र के एनआईए ने दोषियों को सजा देने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। 28 जून 2022 को हुई इस घटना की रात को ही एनआईए ने ये मामला अपने हाथ में ले लिया पर करीब ढाई साल बीतने के बाद दोषियों को सजा नहीं दिलाई जा सकी। गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ने भी जल्दी सजा के लिए कोई दबाव नहीं बनाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button