Madhya Pradesh

“बालाघाट में दंपति की गला काटकर निर्मम हत्या”

Share

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में बुधवार सुबह एक दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वार्ड नंबर 2 में स्थित उनके घर में सेवानिवृत्त कर्मचारी रमेश हाके और उनकी पत्नी पुस्तकला हाके के शव खून से लथपथ हालत में मिले। पुलिस के अनुसार, यह हत्या मंगलवार देर रात की है। रमेश हाके सिंचाई विभाग की राजीव सागर परियोजना में वाहन चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रोजाना की तरह जब वे बुधवार सुबह टहलने नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर दोनों के शव पड़े मिले। दंपति के बच्चे नागपुर में नौकरी करते हैं, जिसके कारण वे घर में अकेले रहते थे। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button