Chhattisgarh
पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग 17 नवंबर से शुरू
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग 6 महीने से इंतजार कर रहे पदोन्नत प्राचार्यों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर रहा है। 17 नवंबर से राजधानी रायपुर के शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर में काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 1,000 पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे। काउंसिलिंग 17 से 21 नवंबर तक चलेगी और प्रतिदिन 250 प्राचार्यों की काउंसिलिंग होगी।
पदोन्नति आदेश 30 अप्रैल को जारी किए गए थे, लेकिन हाईकोर्ट में याचिका लगने के कारण पोस्टिंग में देरी हुई थी। हाल ही में कोर्ट ने मामले का निराकरण करते हुए शासन के पक्ष में फैसला सुनाया। अब प्रशासन ने पोस्टिंग प्रक्रिया को नियमित रूप से पूरा करने का निर्देश दिया है।






