Madhya Pradesh
सीवर-सड़क-पानी की समस्या पर सड़क पर उतरे पार्षद, दंडवत यात्रा से जताया विरोध

ग्वालियर शहर में उफनते सीवर, गंदे पानी और बदहाल सड़कों की समस्या को लेकर बीजेपी पार्षद बृजेश श्रीवास ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने फूलबाग स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जल विहार महापौर कार्यालय तक दंडवत यात्रा निकाली। पार्षद का आरोप है कि पूरे शहर में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है, सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, लेकिन इन समस्याओं पर न तो नगर निगम और न ही परिषद में कोई सुनवाई हो रही है।







