Chhattisgarh

खैरागढ़ नगर पालिका में नीलामी में भ्रष्टाचार

Share

खैरागढ़ नगर पालिका में दुकानों की नीलामी में कथित भ्रष्टाचार ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। पालिका ने फतेह मैदान और धरमपुरा मणिकंचन केंद्र की दुकानों की नीलामी दो चरणों में की, जिसमें पहले बोली लगाने वाले खरीदारों ने भुगतान न करने के बावजूद उन्हें दूसरी नीलामी में शामिल किया गया। परिणामस्वरूप पालिका को कुल करीब 64 लाख 77 हजार रुपए का नुकसान हुआ। दुकानों की बिक्री औसतन आधी कीमत पर हुई, जबकि केवल एक दुकान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव से निष्पक्ष जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खैरागढ़ नगर पालिका में यह “कमीशन संस्कृति” अब प्रणाली बन चुकी है और सड़क निर्माण, भवन निर्माण और नीलामी जैसे हर काम में रिश्वतखोरी का बोलबाला है। जनता को डर है कि यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह दब सकता है, इसलिए जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button