Madhya Pradesh
भ्रष्टाचार का खुलासा : सांची तहसील रीडर निलंबित

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन फिर भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले के सांची तहसील का है, जहां नायब तहसीलदार के रीडर राजेश गीते का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वह सरकारी दफ्तर में पैसे गिनते हुए नजर आ रहे हैं, और बताया जा रहा है कि वह ‘साहब जमानत’ कराने के बदले रुपये ले रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने रीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह मामला प्रशासनिक भ्रष्टाचार और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।







