ChhattisgarhRegion

जीई रोड के भवनों की जांच व नालियों की अच्छी तरह से सफाई करने निगम आयुक्त ने दिए निर्देश

Share


रायपुर। नगर निगम रायपुर आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक विश्वदीप ने जीई रोड मार्ग का निरीक्षण करते हुए अनुपम उद्यान के समीप निर्माणाधीन भवनों और दुकानों की जाँच करवाकर स्वीकृति की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे को दिए।

जीई रोड के भवनों की जांच व नालियों की अच्छी तरह से सफाई करने निगम आयुक्त ने दिए निर्देश
इसके साथ ही आयुक्त ने तात्यापारा चौक के पास, आमापारा चौक के पास, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास नालियों की अच्छी तरह से सफाई करवाने के निर्देश जोन 5 और जोन 7 जोन कमिश्नर को भी दिए। आयुक्त ने आमानाका वेंडिंग जोन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और शिफ्टिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की।

जीई रोड के भवनों की जांच व नालियों की अच्छी तरह से सफाई करने निगम आयुक्त ने दिए निर्देश
आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को नालंदा परिसर के तालाब को स्वच्छ रखने और जलस्त्रोत को संरक्षित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा जीई रोड मैं तैयार पाथवे और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर विद्युत पोल शीघ्र लगाकर प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (तकनीकी) पंकज कुमार पंचायती सहित नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button