ChhattisgarhCrimeRegion

निर्माणाधीन मकान से डेढ़ लाख का कॉपर वायर किया पार

Share


रायपुर। कमल विहार में अज्ञात चोर ने निर्माणाधीन मकान के गेट का ताला तोडकर वहां से डेढ़ लाख रुपये का कॉपर वायर चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 331-4, 305 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
डॉ. सुभाष साहू ने कल टिकरापारा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह वॉल फोर्ट इंक्लेव पचपेड़ी नाका में रहता है और कमल विहार सेक्टर – 5 में नया मकान बनवा रहा है जहां निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात निर्माणाधीन मकान में देर रात किसी अज्ञात चोर ने मकान के मेन गेट में लगा ताला तोडकर वहा रखे कॉपर वायर 107 बंडल को चोरी कर ले गया। 15 की सुबह जब डॉ. सुभाष साहू काम देखने कमल विहार गया तो देखा की वहां कमरे का ताला टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखे कापर वायर के 107 बंडल फीनो लैक्स (180 मीटर) कीमती 150000 रूपये नही थे। आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई तब जाकर उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button