Chhattisgarh

रायपुर सेंट्रल जेल में फिर विवाद, आरोपियों का वीडियो वायरल

Share

रायपुर। राजधानी की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में घिर गई है। जेल के अंदर से आरोपियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बैरक नंबर 15 का है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट का आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड कसरत करते हुए नजर आ रहा है। उसके साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जेल के भीतर मोबाइल और इंटरनेट का खुलेआम उपयोग हो रहा है। यह घटना 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गई है और यह पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मोबाइल जेल के भीतर कैसे पहुंचा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button