BJP विधायक सेन का विवादित बयान, धर्म परिवर्तन पर कह दी गर्दन काटने की बात
रायपुर : वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, देश में कोई भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे, तो उसकी गर्दन काटकर रख देना। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, दुर्ग के पटेल चौक पर हिन्दू युवा मंच की ओर से हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा और महाआरती का आयोजन किया गया. इस आयोजन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा और हिन्दू नव वर्ष मनाने के लिए जिस तरह हजारों युवा आज यहां एकत्रित हैं, उन्हें देखकर लगता है कि हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति बहुत जल्द विश्व पटल के शीर्ष पर होगी. दुर्ग शहर अपने आपमें एक बड़ी गाथा है, दुर्ग शहर इस राज्य में सबसे पुराना शहर है. आज जब मैं यहां युवाओं की जो भीड़ देख रहा हूं मुझे लगता है कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिन्दुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए बन सकता है तो वह दुर्ग शहर है.
युवाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि केवल आज ही नहीं हर रोज हिन्दू नव वर्ष मनाना है, घर से निकलने से पहले माथे पर तिलक और रोज हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना है. अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो दे देना लेकिन अपने धर्म को परिवर्तित नहीं होना देना. अगर कोई ऐसा करे तो उसकी गर्दन काट देना. बता दें कि कार्यक्रम में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में हिन्दू समाज के 60 से अधिक जाति प्रमुख एवं सामाजिक संगठन के प्रमुखों को सम्मानित भी किया गया. इस आयोजन में साहू समाज, कुर्मी समाज, गोंडवाना समाज, मानिकपुरी समाज, यादव समाज सतनामी समाज, वैष्णव समाज, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज प्रमुख शामिल हुए.