मां कौशल्या धाम के निर्माण हेतु यह समझकर योगदान करें कि हमारी मां का मंदिर बन रहा है – कौशल्या साय

बालोद। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पाटेश्वर आश्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने पूजा अर्चना किया। साध्वी प्रज्ञा भारती ने संत श्री राम बालक दास जी सेआशीर्वाद लिया। साध्वी प्रज्ञा ने पूज्य राजयोगी बाबा के समाधि का पूजन किया और मां कौशल्या धाम के नवनिर्मित मन्दिर में जाकर भगवान शिव का भी पूजन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि मां कौशल्या धाम के निर्माण हमारे माँ के मंदिर का निर्माण है ऐसा समझकर संपूर्ण बालोद जिला एवं छत्तीसगढ़ और देश के लोगों को अपना योगदान करना चाहिए।
संत श्री राम बालक दास के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते उन्होंने कहा कि संत श्री ने अपने ही नहीं बल्कि अपने मातृभूमि के नाम को अमर किया है अब हमारी बारी है क्योंकि 2026 में मां कौशल्या की विश्व में प्रथम प्रतिमा का यहां स्थापना होना है। अत: हम सबको भी अपने नाम को अमर करना चाहिए और योगदान देना चाहिए। श्री पाटेश्वर धाम परिक्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की उन्होंने अवलोकन किया और कहा कि जितने भी निर्माण कार्य अधूरे हैं उन सब को जल्दी ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून में मुख्यमंत्री के साथ पुन: मां कौशल्या धाम आएंगी। इसके पश्चात गौशाला में जाकर पूजन भी किया और संत श्री राम बालक दास ने सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संत श्री राम बालक दास ने कहा कि कौशल्या साय का पाटेश्वर धाम आना इस बात का संकेत है कि वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन संतों के प्रति संवेदनशील है और मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए हमारे साथ है।
