ChhattisgarhCrime

एनटीपीसी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही से ठेका श्रमिक की मौत

Share

कोरबा। एनटीपीसी संयंत्र में 22 अगस्त को सीडब्ल्यू स्टेज-II में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। प्रबंधन ने श्रमिक के शव को तत्काल श्रमिक के परिजनों के पास हरियाणा भेज दिया। इस मामले की भनक लगते ही उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने जांच टीम गठित की। इसमें प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी 35 वर्षीय बकृष के रूप में हुई है। वह रेवा इंडस्ट्रीज के साथ ठेके पर काम कर रहा था। काम के दौरान ऊंचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिरने से गंभीर चोटें आईं थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रबंधन ने उसका शव तत्काल हरियाणा भेज दिया था। उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय पोटाई ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल निरीक्षण में एनटीपीसी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा इंतजामों की कमी और नियमों की अनदेखी ही इस हादसे का मुख्य कारण है। इस घटना को दबाने की कोशिश की गई। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने संयंत्र का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही कार्रवाई की बात कही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button