ChhattisgarhCrime
लाइन सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। धरमपुर में बीते दिनों बिजली विभाग के एक ठेका कर्मी सतीश अग्रवाल लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
सतीश अग्रवाल काम के दौरान चलती हुई बिजली लाइन में चढ़ा था। तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। इसकी सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर जांच में जुटी। घटना के कारणों का पता लगाने और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक और चिंता है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
