ChhattisgarhCrime
सीएसईबी प्लांट में ठेका वेल्डर की मौत, हंगामे के बाद ठेकेदार ने दिया 11 लाख का मुआवजा

कोरबा। जिले के सीएसईबी प्लांट में ठेका वेल्डर के तौर पर काम कर रहे एक युवक की ड्यूटी में हादसे के वक़्त मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26) पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वह दर्री क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था और एम एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से पिछले डेढ़ साल से सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में कार्यरत था।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और सुरक्षा व्यवस्था की कमी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिला अस्पताल में परिजनों और प्रशासन के बीच कई घंटे तक की बातचीत के बाद ठेकेदार ने 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई है।
