ChhattisgarhCrimeRegion

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की जा रही है लगातार कार्यवाही

Share


00 विगत चार दिनों में 10 ट्रैक्टर वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत चार दिनों की कार्यवाही में रेत के 7 टै्रक्टर ट्राली, गिट्टी के 2 एवं ईट मिट्टी के 1 टैक्टर ट्राली सहित कुल 10 ट्रैक्टर वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में सिलपहरी निवासी वाहन चालक धनसिंह और वाहन मालिक गणेश मरावी, पथर्रा सकोला निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक गणेश प्रसाद, सचराटोला निवासी वाहन मालिक अशोक कुमार, ललाती निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक यशपाल सिंह मार्को, तेंदुमुड़ा निवासी वाहन चालक गोपाल सिंह और वाहन मालिक छविलाल, करिहार झिरियाटोला निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक मदन मोहन, कोलबिर्रा निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक सत्येन्द्र गुप्ता, पतगवां निवासी वाहन चालक धरम सोनवानी एवं वाहन मालिक संतोष राठौर, बरवासन निवासी वाहन चालक खेलन सिंह एवं वाहन मालिक जगत सिंह तथा सेखवा कोटमी निवासी वाहन चालक व वाहन मालिक खेलन राम प्रजापति को वाहनों के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना गौरेला, रक्षित केन्द्र अमरपुर, पुलिस चौंकी कोटमीकला, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सुरक्षार्थ में रखा गया है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, एवं भंण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच कार्यवाही की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button