निर्माण कार्य के दौरान लिफ्ट शाफ्ट में गिरने से मजदूर की मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की

जयपुर के झालाना क्षेत्र स्थित कर्मचारी चयन बोर्ड भवन में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 23 वर्षीय मजदूर शिवराज बैरवा की जान चली गई। वह R.S.R.D.C. लिमिटेड के तहत भवन निर्माण कार्य में लगी ठेकेदार फर्म किशोरी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी की रात करीब 9 बजे शिवराज बेसमेंट में फर्श का कार्य कर रहा था। पानी पीने के लिए ग्राउंड फ्लोर गया और लौटते समय सीढ़ियों के पास खुले लिफ्ट शाफ्ट में गिर पड़ा, जिसकी गहराई लगभग 25-30 फीट थी और वहां सुरक्षा घेराबंदी, चेतावनी संकेत या पर्याप्त रोशनी नहीं थी। घायल शिवराज को तुरंत 108 एंबुलेंस से जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक के पिता प्रहलाद बैरवा ने ठेकेदार फर्म पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांधी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। हादसे के बाद परिजनों ने न्याय और उचित मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल में धरना शुरू किया, जिससे देर रात तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। पुलिस और प्रशासन ने परिजनों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू किया।







