ChhattisgarhMiscellaneous
सड़क पर निर्माण सामग्री, होगी कार्रवाई

रायपुर। सड़क पर निर्माण सामग्री या सामान रखकर रास्ता घेरने के खिलाफ अब रायपुर नगर पालिका निगम ने एक्शन के मूड में है । निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि सड़क पर मटेरियल या अन्य सामग्री रखने वालों की वीडियोग्राफी की जाएगी और उनके खिलाफ ई-चालान के माध्यम से जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई ठीक उसी तरह होगी, जैसे यातायात पुलिस ई-चालान करती है।
आयुक्त ने कहा कि सड़क पर सामान रखने पर ₹2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए निगम की टीम नियमित निरीक्षण करेगी। साथ ही निर्माण कार्यों सहित अन्य गतिविधियों में भी ई-चालान और ई-नोटिस जारी किए जाएंगे।
