ChhattisgarhRegion

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में मनाया गया संविधान दिवस

Share


रायपुर।
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस समारोह की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जहां कुलपति प्रोफेसर एस.के. सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढऩे के लिए प्रेरित किया।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और आधुनिक भारत को आकार देने और स्वतंत्रता के बाद एक लोकतांत्रिक और विनियमित राष्ट्र सुनिश्चित करने में डॉ. भीम राव अंबेडकर द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। विशेष अतिथि एडवोकेट फहीम खान डिप्टी डिफेंस काउंसिल डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने भारतीय संविधान के प्रारूपण में शामिल समिति के सदस्यों और अध्यक्षों की भूमिकाओं पर व्यावहारिक विचार साझा किए। उन्होंने कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में हाल ही में किए गए तीन संशोधनों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें न्याय और मौलिक अधिकारों के महत्व पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि माननीय सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश श्री अशोक शर्मा ने भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बात की, तथा बताया कि राष्ट्रपति, भारत सरकार, राज्य सरकारें तथा अन्य शासी निकाय इसके ढांचे के भीतर कैसे कार्य करते हैं। कार्यक्रम का समापन विधि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।कार्यक्रम का कुशल समन्वय विधि विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री रूपल अग्रवाल द्वारा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button