आरक्षक की मां की हत्या, दो आरोपियों को गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में 8-9 दिसंबर की दरम्यानी रात लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने आरक्षक की मां की सरिया से हत्या कर दी। मृतका अपने कमरे में सो रही थीं और पति पास के कमरे में सो रहे थे। सुबह जब पति ने देखा तो महिला चारपाई पर मृत पड़ी थी, सिर से खून बह रहा था और मंगलसूत्र, टॉप्स, चूड़ी व तोड़िया गायब थे। घर का सामान टूटा-फूटा और बिखरा हुआ मिला। जांच में सामने आया कि आरोपियों को संदेह था कि परिवार ने हाल ही में धान की फसल बेची थी और पैसे घर में रखे हैं। पैसे चोरी करने के दौरान महिला ने आरोपियों में से एक को पहचान लिया, जिससे डरकर उन्होंने उसे सरिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, बल्लू उर्फ नंदराम रावत और जयराम पुरी को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी रामू बघेल अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। लगभग 50 हजार के जेवरात लूट की आशंका है और कुछ माल बरामद किया गया है।







