गौ तस्करी मामले में आरक्षक गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस विभाग ने सिपाही पर बड़ी कार्रवाई की है…माला 10 सितंबर का है…पुलिस को पाटन क्षेत्र में गौ तस्करी की सूचना मिली थी…इस सूचना के आधार पर पुलिस ने फॉर्म हाउस में रेड मारी थी…लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती…आरक्षक डिलेश्वर पठारे ने गौ तस्करों को रेड कार्रवाई की सूचना दे दी…जिसके बाद गौ तस्कर मौके से फरार हो गए…पुलिस ने सिपाही डिलेश्वर पठारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया …जहां से उसे जेल भेज दिया गया है….सीडीआर की एनालिसिस के बीत सिपाही की करतूत सामने आई…और जांच के बाद मामले में सिपाही की संलिप्तता की पुष्टि हुई….
वरिष्ठ अधिकारियों ने गौ तस्करी के मामले में सिपाही डिलेश्वर पठारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा दिया है. फार्म हाउस में पकड़ाए मवेशी तस्करी केस का मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी है. उसी के फार्म हाउस में बेजुबानों को ट्रक में ठूंसकर कत्लखाना भेजा जा रहा था.वहीं इस मामले में फरार मुख्य सरगना की पुलिस तलाश कर रही है.