ChhattisgarhCrimeRegion

घर जलाने की साजिश नाकाम, दो आरोपी सहित आठ नाबालिग गिरफ्तार

Share


दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र में जहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक घर में डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों समेत आठ नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चाकू और डीजल का जर्किन भी जब्त किया गया है।
घटना 30 अप्रैल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी अनीष यादव (25) ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। पीडि़त संजू तिवारी के अनुसार, उनके भाई और दोस्तों ने कुछ दिन पहले राहुल सिंह नामक युवक पर चाकू से हमला किया था, जिसका उपचार अब भी अस्पताल में चल रहा है। इसी घटना के प्रतिशोध में आरोपियों ने तिवारी के घर को निशाना बनाया। पीडि़त के बयान के अनुसार करीब 8 से 10 लड़के देर रात उनके घर पहुंचे और डीजल फेंककर आग लगाने की कोशिश की। उनमें से चार के हाथ में चाकू थे और बाकी के पास आग लगाने के लिए अन्य सामग्री थी। हमलावरों ने धमकी दी कि उन्होंने “राहुल भाई” को मारा है और उन्हें “बजरंगी भाई” ने सबको जलाकर मारने भेजा है। हालांकि, मोहल्लेवालों की सतर्कता और समय पर शोरगुल से सभी हमलावर भाग खड़े हुए, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आठ अपचारी बालकों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और डीजल का जर्किन बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button