Chhattisgarh

कांग्रेस का संगठन सृजन उसकी राजनीतिक कमजोरी का प्रतीक: भाजपा

Share

रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 140 साल पुरानी पार्टी को आज फिर से संगठन खड़ा करने की जरूरत पड़ रही है, जो उसकी वैचारिक कंगाली और दयनीय हालत का बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व एक परिवार तक सिमट कर रह गया है और सत्ता-सिंहासन को उसी आंगन में कैद कर देने की अलोकतांत्रिक सोच ने पार्टी को इस हालत तक पहुंचा दिया है।

ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाईकमान को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है, इसलिए दिल्ली से पर्यवेक्षक भेजकर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कई गुटों में बंटी है और आंतरिक संघर्ष के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी निराशा है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता एक परिवार के चरण छूने में व्यस्त हैं लेकिन कभी कार्यकर्ताओं के मन को नहीं छू पाए, यही कारण है कि 2014 के बाद से कांग्रेस कई राज्यों से सिमट चुकी है।

उन्होंने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके ‘पायलट प्रोजेक्ट’ छत्तीसगढ़ में लगातार फेल हो रहे हैं। ना वे नेताओं को एकजुट कर पा रहे हैं, ना ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करा सके हैं। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्वविहीन हो चुकी है और मौजूदा हालात में पायलट भी गुटीय संघर्ष से कांग्रेस को नहीं बचा पाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button