कांग्रेस के खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए: पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है। अब उनके खतरनाक इरादे खुलकर सबके सामने आ गए हैं। इसलिए अब वे इंहेरिटेंस टैक्स की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं है, संविधान और सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं है। कांग्रेस की नजर आपकी कमाई, आपके मकान, दुकान, खेत और खलिहान पर भी है। कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि ये देश के हर घर, हर अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेंगे. हमारी माताओं और बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्रीधन है, गहने और जेवर हैं, कांग्रेस उनकी भी जांच कराएगी।
पीएम ने कहा कि यहां सरगुजा में हमारी आदिवासी मां और बहनें हंसुली पहनती हैं, मंगलसूत्र पहनती हैं। कांग्रेस ये सब आपसे छीनकर समान बांटेंगे। अब आपको मालूम है ना किसको देंगे। आपसे लूटकर किसके देंगे. मुझे कहने की जरूरत है क्या? क्या आप ये पाप करने देंगे? कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आने के बाद वोएक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएगी. अरे ये सपने मत देखो. देश की जनता आपको ऐसा मौका नहीं देगी.