कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति बेहद आपत्तिजनक : अमित चिमनानी

रायपुर। बस्तर की बेटियों की तस्करी मामले में कांग्रेस नेताओं द्वारा आरोपियों का पक्ष लेने पर भाजपा ने कड़ा हमला बोला है। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस की राजनीति बेहद आपत्तिजनक और तुष्टीकरण से प्रेरित है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता तस्करी के आरोपियों के पक्ष में खड़े हैं, जबकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस को राज्य की बेटियों के साथ खड़ा होना चाहिए था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी अपने हाईकमान के सुर में सुर मिलाते नजर आ रही है।
चिमनानी ने कहा कि एक बार फिर यह प्रमाणित हो गया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता केवल अपने आकाओं के निर्देशों का पालन करते हैं और राज्य की जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियां कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगी।
भाजपा ने स्पष्ट किया कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है और ऐसे किसी भी अपराध के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
