कांग्रेसी एसआईआर में आपसी समन्वय बनाकर काम करें – रेखचंद

जगदलपुर। एसआईआर के एआईसीसी ऑब्जर्वर रेखचंद जैन ने बस्तर जिला कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बकावंड कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला वरिष्ठ नेता नेता जानकीराम सेठिया ब्लॉक कांग्रेस शिवराम बिसाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करपवांड अध्यक्ष सोनाधर बघेल, हेमू उपाध्याय, परमजीत जसवाल वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में बीएलए की बैठक लेकर मतदाता गहन पुनिरीक्षण कार्य में अपने क्षेत्रों में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का सादर निवेदन किया।एसआईआर के एआईसीसी ऑब्जर्वर रेखचंद जैन लगातार बस्तर संभाग के सभी जिलाें तक पंहुचकर राेजाना स्थानिय कांग्रेसियाें की बैठक लेकर वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर अपने क्षेत्रों में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए किसी भी मतदाता का नाम नही छूटे इसके लिए गठित कमेटी के प्रभारियाें के साथ कार्य करने के लिए पूरी जानकारी बीएलए काे दे रहे हैं।







