कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे कांग्रेसी

रायपुर। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी आज सिविल लाईन थाना में बीजेपी मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज कराने पहुँचे। उपाध्याय ने बताया कि बीजेपी मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
उपाध्याय ने कहा कि इस मंत्री का विवादास्पद बयान पहली बार का नहीं है ऐसे कई बयान हैं जिनमें मंत्री विजय शाह विवादों से घिरे रहते हैं, उन्होंने बताया कि मंत्री विजय शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के ऊपर भी कुछ इसी तरह की टिप्पणी करके बच निकले थे. उपाध्याय ने मंत्री विजय शाह के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में भाजपा के मंत्री विजय शाह ने हाल ही में एक मंच से अपने बयान में भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बेटी बताकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो कि विभिन्न अखबारों एवं समाचारों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है उनकी यह टिप्पणी देश की जांबाज बेटी के लिए अतिअशोभनीय है। जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है साथ ही बीजेपी मंत्री विजय शाह पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई।
विकास उपाध्याय के साथ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, कमलाकांत शुक्ला, दिनेश ठाकुर, सुरेश उपाध्याय, हनी बग्गा, बाकर अब्बास, पूजा देवांगन, अशोक ठाकुर, नवीन चन्द्राकर, शिव श्याम शुक्ला, दिनेश तिवारी, वेद प्रकाश कुशवाहा, किशनपुरी गोस्वामी, हर्षित जायसवाल, श्रीनाथ भोगल, अजीज़ भिन्सरा, कमलेश नाथवानी, दिलीप चौहान, तारिख खान, अमित शर्मा लल्लू, राहुल धनगर, संकल्प मिश्रा, भूपेन्द्र साहू, विक्की शर्मा, मोहसिन खान, बंशी कन्नौजे, संदीप सिरमोर, अभिषेक ठाकुर, मेहताब हुसैन सहित सैंकड़ों से भी अधिक संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
