कांग्रेस करेगी साधु-सन्यासियों के लिए बड़ा प्रदर्शन

चुनावों में लगातार पराजय और मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप झेल रही कांग्रेस पार्टी अब मध्यप्रदेश में सनातनी मुद्दों की सियासत करेगी। धर्म को लेकर हिंदुओं के संगठित होने और धार्मिक मुद्दों के जरिए चुनाव जीतने का सबक लेते हुए कांग्रेस अपना सियासी पैटर्न बदल रही है। इसी कड़ी में नए साल में पार्टी न्यू पॉलीटिकल मोड में दिखेगी और साधु, संत, सन्यासी की मांगों को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी, जो आगामी जनवरी माह में होगा।
इसके लिए प्रदेश भर के साधु-सन्यासियों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि साधु-सन्यासियों की पुरानी मांगों को लेकर पार्टी का बड़ा प्रदर्शन होगा और साधु-सन्यासियों से संपर्क भी शुरू कर दिया गया है। इस प्रदर्शन में पुजारी के वेतनमान, मंदिरों पर सरकारी आधिपत्य, समितियों में नौकरशाहों का दखल और 10 एकड़ जमीन की नीलामी जैसे मुद्दे शामिल होंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिखावे की पार्टी है, जो कहती कुछ और करती कुछ और है।







