ChhattisgarhPolitics

नए और अनुभवी चेहरों को लोकसभा चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस : सचिन पायलट

Share

रायपुर : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा की तैयारी तेज कर दी है। इस बीच रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं से चर्चा की। साथ ही कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। राजीव भवन में सुबह से कांग्रेस ने मैराथन मंथन किया। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल के साथ कृष्णा अल्लावरू, परगट सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। दूसरे दिन 27 जनवरी को 11 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों के लिए 20 लोगों की टीम तैयार की है।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि प्रमुख नेताओं से खुले माहौल में चर्चा की गई है। यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है। लोकसभा चुनाव में पार्टी नए और अनुभवी चेहरों पर दांव खेलेगी। उन्होंने कहा कि सबसे बेहतर और टिकाऊ प्रत्याशी निकल कर आए इस पर काम किया जा रहा है। स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल ने कहा कि आज हमारी पहली मीटिंग हुई है। सभी लोकसभा क्षेत्रों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। सभी ने अपनी अपनी बात सामने रखी हैं, सभी के मन की बात जानना जरूरी था। लगा नहीं था कि विधानसभा चुनाव में हार होगी इसलिए सुनना जरूरी था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button