
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के भीतर लंबा संघर्ष चल रहा है। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने राज्यों के साथ तालमेल को लेकर कई मुद्दों पर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। इस मंथन में कांग्रेस कुछ मुद्दों और फॉर्म्युलों पर पहुंची। सूत्रों की माने तो पार्टी में इस बात पर स्पष्टता आई है कि वह आगामी आम चुनाव में लगभ 280 से लेकर 290 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी। 100 सीटों पर वह I.N.D.I.A. के घटक दलों के साथ तालमेल करेगी। पिछले हफ्ते कांग्रेस में प्रदेश नेतृत्व में हुई बैठकों में कई चीजें तय की गईं।
