ChhattisgarhPolitics

कांग्रेस का ‘वोट चोरी-गद्दी छोड़’ रैली बिलासपुर में 9 को

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मतदाता सूची में धांधली और चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी के खिलाफ 9 सितंबर को बिलासपुर में ‘वोट चोरी-गद्दी छोड़’ रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। बीते दिनों कांग्रेस की बैठक हुई थी। इसमें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूद थे। बैठक में रैली की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैज ने जिला अध्यक्षों के साथ रणनीति बनाई और संगठनात्मक कमेटियों के गठन की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मतदाता सूची में अनियमितताओं की शिकायतों पर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त रिपोर्ट्स पर विचार-विमर्श किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button