ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस में टिकट के दावेदारों को 9 सदस्यों से होगा गुजरना, 23 तक जमा करना हैं बंद लिफाफे में सूची

Share


रायपुर। नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए टिकट की चाह रखने वाले कांग्रेस के दावेदारों को पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के सलाह पर अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा में गठित 9 सदस्यों के बीच से गुजरना होगा। कमेटी अपनी 23 जनवरी को बंद लिफाफे में यह सूची अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपेगी।
समिति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी, अध्यक्ष, सांसद/पूर्व सांसद / पूर्व प्रत्याशी, सदस्य, क्षेत्रीय विधायक / पूर्व मंत्री / पूर्व विधायक / पूर्व प्रत्याशी, सदस्य नगर निगम के पूर्व महापौर / पूर्व सभापति, सदस्य, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पर, सदस्य, स्थानीय ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, सदस्य, मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष सदस्य, (युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयुआई), नियुक्त पर्यवेक्षक पदेन सदस्य साथ ही, क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार सूची में नाम शामिल कर सकते हैं। नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों को चयन समिति में शमिल नहीं किया जाना है।) ये समितियां आपसी समन्वय/सहमति बनाकर जीतने योग्य दावेदारों का प्राथमिकताक्रम में सूची 23 जनवरी तक सीलबंद लिफाफे में अनिवार्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button