कांग्रेस प्रवक्ता ने क्रिकेटर रोहित शर्मा और फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को भेजा कानूनी नोटिस
रायपुर : कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के ब्रांड एम्बेसेडर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण भारत फ़िल्म सितारे अल्लु अर्जुन को भेजा क़ानूनी नोटिस।
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का मुख्यालय हैदराबाद है क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा,फ़िल्म सितारे अल्लु अर्जुन इस स्कूल के विज्ञापन में दिखाई देते है .
राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की कई स्कूल खुल गये है जो अपने को सीबीएसई माध्यम के स्कूल होना प्रचारित करते है जबकि सीबीएसई की मान्यता नहीं है
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के राजधानी रायपुर की दो स्कूल को कुछ दिनों पहले सीजी बोर्ड के अंग्रेज़ी माध्यम की मान्यता मिली है
विकास तिवारी ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और फ़िल्म सितारे अल्लु अर्जुन से दो करोड़ रू की क्षतिपूर्ति राशि की माँग की है। विकास तिवारी ने कहा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल छत्तीसगढ़ में आम जनता के साथ ठगी कर रहा है।