Madhya Pradesh
कांग्रेस में इस्तीफे का ड्रामा, मुकेश नायक को जिम्मेदारी निभाने का निर्देश

मध्यप्रदेश कांग्रेस में सियासी हलचल जारी है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा प्रस्तुत किया था, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उम्मीद है कि मुकेश नायक पूर्ववत संगठन की मजबूती के लिए मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इस घटना के बाद पार्टी में चर्चा और हलचल तेज हो गई है।







