लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने इस घोषणापत्र को ‘न्याय पत्र’ का नाम दिया है। न्याय पत्र का विमोचन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मौजूदगी में किया गया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिला, युवा, किसान, मजदूर और बेरोजगार पर फोकस किया गया है।
5 न्याय का ऐलान
पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां शामिल है. पार्टी को उम्मीद है कि उनकी ऐतिहासिक गारंटियां लोगों की तकदीर बदल देंगी. लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के नेता जनता के बीच जा रहे हैं और वादों का पिटारा खोल रहे हैं. पार्टी के घोषणापत्र में 5 न्याय शामिल है, जिनमें किसान न्याय, नारी न्याय, युवा न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल है.
कांग्रेस की नारी न्याय ‘गारंटी’
गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये
केंद्र सरकार की नई नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण
आशा, मिड डे मिल, आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी
हर पंचायत में एक अधिकार सहेली
कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल