Chhattisgarh

रायपुर में जमीन गाइडलाइन दरों पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Share

रायपुर में नई जमीन गाइडलाइन दरों को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनका कहना था कि जब तक सरकार पूरी तरह से आदेश वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि गाइडलाइन दरों को बढ़ाकर सरकार ने आम जनता और व्यापारी वर्ग को परेशान किया है। कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार बिना सोचे-समझे आदेश जारी करती है और विरोध के बाद ही यू-टर्न लेती है। उनका कहना था कि पहले की तरह गाइडलाइन तय नहीं होने तक यह विरोध जारी रहेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button