Chhattisgarh

मनरेगा को कमजोर करने के आरोप में कांग्रेस का रायपुर में विरोध प्रदर्शन

Share

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस ने शुक्रवार को रायपुर के चार अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर किसानों की उपेक्षा और ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने कहा कि मनरेगा को लेकर पार्टी आंदोलन कर रही है, क्योंकि नए प्रावधानों के तहत अब योजना का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार को उठाना होगा, जिससे गरीब और पिछड़े राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस को योजना का नाम बदलने से आपत्ति नहीं है, लेकिन मनरेगा जैसी अधिकार आधारित योजना को कमजोर करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कांग्रेस किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने भी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों का विरोध किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button