Chhattisgarh

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव 20 अगस्त तक भेजे गए जेल

Share

भिलाई : बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा के बहुचर्चित मामले में भिलाई से गिरफ्तार किए गए भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव कोर्ट ने जेल भेज दिया है. 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर वे जेल में रहेंगे. सीजेएम अनूप कुमार खाखा की अदालत में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पेश किया था.

10 जून को बलौदा बाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में भिलाई नगर से बलौदा बाजार की पुलिस ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को दिन भर की मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें शाम को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया गया. जहां से कोर्ट ने 3 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. देवेंद्र यादव 20 अगस्त तक रायपुर जेल में रहेंगे. गिरफ्तारी के बाद से ही देवेंद्र यादव के समर्थकों की मौजूदगी थी, भिलाई नगर में गिरफ्तारी के समय समर्थकों से हुई समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बलौदा बाजार में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पुलिस लाइन, कोतवाली और न्यायालय परिसर में किया था. वहीं विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक भी बड़ी संख्या में बलौदा बाजार तक पहुंचे थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button