ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुको से मिली जमानत

Share


रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले छह माह से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश विनोद चंद्रन और न्यायाधीश सुधांशु धुलिया की डबल बेंच ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है। जिसके बाद अब उन्हें जेल से बेल मिल जाएगा। देवेंद्र यादव की ओर से उनके वकील सिद्धार्थ देव और हर्षदीप खुराना ने जमानत याचिका लगाया था।
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हिंसा भड़काने के आरोप में हुई थी। बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया था, लेकिन विधायक ने बयान देने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास आए और लेकर जाए। हालांकि पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी। प्रदर्शन में एक वीडियो सामने आया था जिसमें देवेंद्र यादव भी शामिल दिखे। इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। एक बार वे पूछताछ के लिए बलौदाबाजार भी पहुंचे। इसके बाद 17 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button