गंदे पानी सप्लाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने घेरा मोहारा फिल्टर प्लांट, महापौर व पूर्व सांसद का फूकां पुतला

राजनांदगांव। शहर में गंदे पानी सप्लाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ निगम की भाजपा सरकार के खिलाफ मोहारा स्थित फिल्टर प्लांट में जमकर नारेबाजी की और महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री, अभिमन्यु मिश्रा के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे।
कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी व नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले समेत अन्य कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि एक ओर शहर में गंदे पानी की धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है जिसके चलते लोग पीलिया और अन्य जलजनित बीमारियों से ग्रस्त हैं। ऐसे में भाजपा के आला नेता आंख बंद किए हुए हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि निगम प्रशासन की ओर से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने से रोका जा रहा है जबकि इस संवेदनशील जगह में ठेकेदार संघ को दिवाली मिलन के लिए जगह उपलब्ध कराई गई।






