Madhya Pradesh
कांग्रेस नेता मांगीलाल फौजी कार पलटने से घायल, 4 अस्पताल में

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल फौजी राजस्थान में सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना तब हुई जब मांगीलाल फौजी राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के बाद अपने बेटे राजा बैरवा समेत चार लोगों के साथ लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है।







