NationalPolitics

बिहार में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही, अब टिकट को लेकर अंतर्कलह

Share

बिहार में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। वहीं अब पार्टी टिकट बंटवारे के बाद अदंरुनी कलह से जूझ रही है। दरअसल बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहा है जिसमें लालू यादव की आरजेडी के हिस्से में सबसे अधिक 23 सीट आई है। वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि लेफ्ट के हिस्से में पांच सीट और मुकेश सहनी की वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

अपने खाते में आई 9 सीटों के टिकटों का कांग्रेस ने जैसे ही बंटवारा किया तो पार्टी के अंदर ही सवाल उठने लगे। देखा जाए तो 9 में से चार सीटें ऐसी हैं जहां नेता पुत्र टिकट ले उड़े, वहीं 3 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने कभी ना कभी पाला जरूर बदला है और फिर वो कांग्रेस में आए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो पार्टी कैडर के केवल 2 नेताओं को ही टिकट मिला है। प्रदेश नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर की है और आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button