ChhattisgarhPoliticsRegion

कल से प्रारंभ होगा कांग्रेस की इंद्रावती नदी बचओ किसान अधिकार पदयात्रा चित्रकोट से

Share


जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी”शहर-ग्रामीण अध्यक्ष सुशील मौर्य एवं प्रेमशंकर शुक्ला ने बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी बचओ किसान अधिकार पदयात्रा चित्रकोट से 28 अप्रेल को दोपहर 2 बजे शुरू होने वाले 3 दिवसीय पदयात्रा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ता, किसानों के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे । उन्होने विधायकगण, पूर्व विधायकगण, पूर्व महापौर सहित प्रदेश, जिला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, जोन प्रभारियों, पोलिंग बूथ अध्यक्षों,सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ,विभाग के पदाधिकारी, समन्वय समिति, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों समस्त प्रदेश तथा जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस विशाल पदयात्रा के सहभागी बनने का आह्वान किया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button