बिहार में महागठबंधन टूटने और सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल तो तत्काल प्रभाव से बिहार में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उन्हें बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी KC वेणुगोपाल ने संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.
बिहार की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के CM नीतीश कुमार महागठबंधन का दामन छोड़कर NDA के साथ सरकार बना सकते हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सीनियर कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. साथ ही तत्काल प्रभाव से बिहार में चल रही सियासी गतिविधियों पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है.