Madhya Pradesh
प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

मध्य प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने 11 सदस्यीय टैलेंट हंट समिति का गठन किया है, जिसमें कई युवा चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है। इस समिति का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से योग्य और प्रभावी प्रवक्ताओं का चयन करना है, ताकि पार्टी के विचार और नीतियां जनता तक सशक्त रूप से पहुँच सकें। हालांकि, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक का नाम समिति से गायब होने के कारण संगठन में चर्चा तेज हो गई है और कांग्रेस मीडिया प्रमुख को चेयरमैन न बनाने पर सवाल उठ रहे हैं।






