कांग्रेस की गुटबाजी फिर आया सामने,सचिन पायलट के स्वागत में दो गुट में बटे नेता

केशकाल। बस्तर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। जब केशकाल बस स्टैंड में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पार्टी के दो गुट मंच के दोनों ओर एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत खड़े दिखाई दिए, जिसका वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम और पूर्व विधायक संतराम नेताम अलग-अलग खेमों के साथ मंच के विपरीत ओर खड़े नजर आए। दोनों नेताओं के समर्थक भी अपने-अपने समूह में अलग-अलग स्थानों पर खड़े रहे, जिससे पार्टी की अंदरूनी खींचतान साफ झलकती रही। सचिन पायलट के आगमन के बीच जिस प्रकार स्वागत मंच पर यह विभाजन दिखाई दिया, उसने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का वो चेहरा सामने आया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र अजमानी ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहना पर महापौर टिकट वितरण में दलाली का सार्वजनिक आरोप लगाया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।







