ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष

Share


रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस ने 11 जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया है। इनकी नियुक्तियोंं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए है। जारी नियुक्ति के अनुसार बालोद – चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर, नारायणपुर – बिसेल नाग, कोंडागांव – बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) – नथुलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान, बालोदाबाजार – श्रीमती सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन, सरगुजा – बालकृष्णा पाठक, बलरामपुर -कृष्ण प्रताप सिंह तथा बेमेतरा से आशीष छाबड़ा शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button