आचार संहिता में कांग्रेस प्रत्याशी लखमा ने खुलेआम बांटे नोट, FIR दर्ज
रायपुर : बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. उनके साथ कांग्रेस के जगदलपुर शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य पर भी FIR दर्ज की गई है. दरअसल, बीते रविवार के दिन कवासी लखमा कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद रायपुर से जगदलपुर आए हुए थे.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था. इसके बाद कवासी लखमा अपने कार्यकर्ताओं के साथ दंतेश्वरी मंदिर दर्शन किए, दर्शन के बाद मंदिर के सामने जलने वाली जोड़ा होलीका के पास लखमा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे.
होलिक दहन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री कवासी लखमा द्वारा कुछ लोगों को पैसे दिए जा रहे थे. कवासी लखमा की पैसे बांटते हुए तस्वीर वायरल हो गई. जिसके बाद मीडिया में छपी रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए बस्तर जिला प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है और कवासी लखमा के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.