ChhattisgarhPoliticsRegion

कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने दी नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे को बधाई

Share


रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से पराजित प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति प्रमोद दुबे ने जनादेश को स्वीकारते हुए रायपुर की जनता का आभार जतााया,साथ ही नगर निगम के महापौर बनने पर श्रीमती मीनल चौबे को नगर विकास से संबंधित मामलों पर हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही।
दीप्ति प्रमोद दुबे ने कहा कि वो एक साइकोलॉजिस्ट होने के नाते चुनाव प्रचार के दौरान लाखों लोगों से मिलकर उनकी भावनाओं को समझी है जिसे वो मीनल चौबे के साथ शेयर करेंगी।उन्होंने रायपुर की जनता के फैसले को शिरोधार्य करते हुए कहा कि वो आत्म मंथन कर आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर अपनी कमियों को पता लगाएंगी,तथा वो उनके कामों के प्रति सजग रह कर उन्हें पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर शहर के विकास के लिए उनके पास ब्लू प्रिंट तथा रोड मैप है जिसे वो जरूर पूरा करने हेतु प्रयास करेगी। उन्होने उन असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया है जिन्होने चुनाव के समय पूरा सहयोग प्रदान किया। सभी 70 वार्डों से चुनकर आए पार्षदों को भी उन्होने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button