आज नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है, लेकिन अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज (2 अप्रैल) अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही स्टेट स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भूपेश बघेल के नामांकन रैली में PCC चीफ दीपक बैज समेत प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण को लेकर 19 अप्रैल को बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान का समय तय कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में 19 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे। वहीं बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और 72 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे।